
1963: ऋषिकेश का प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला। 61 साल पुरानी यह तस्वीर मशहूर इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया में सेंटर स्प्रेड (दो पेज) के तौर पर छपी थी। हजारों तीर्थयात्री और पर्यटक इस पुल से पैदल चलते थे। तस्वीर में एक ग्रामीण को अपने खच्चरों के साथ पुल पर चलते हुए देखें। यह पुल अब इतिहास बन चुका है और जल्द ही इसकी जगह नया कांच का पुल बनाया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य अभी चल रहा है।