डिंडयाली Home Stay देहरादून (उत्तराखण्ड) की बहुत खूबसूरत जगह है जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह जगह आपको प्राकृतिक से जोड़ देगी और पहाड़ी खाने के अलावा यहाँ आपको कुछ नहीं मिलेगा, यहाँ का शांत वातावरण और पहाड़ों के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेना अपने आप में एक खास अनुभव है अरुण नैथानी जी ने अपने परिवार की विरासत को इस Home Stay और Cafe के रूप में सजाया है यहाँ का प्रमुख आकर्षण आगंतुकों का स्वागत करने के लिए पिठाई (तिलक) लगाना है जो उत्तराखण्ड की एक खास परम्परा है ।