आजकल पहाड़ों का शानदार दृश्य है लगातार बारिश हो रही है उसके उपरांत भी हरे-भरे खेत खलियान चिड़ियों का चहचना शानदार मौसम शुद्ध हवा शुद्ध पानी पहाड़ों की जिंदगी वाकई में शानदार है आप अपना बहुमूल्य समय निकालकर पहाड़ों की ओर आए लेकिन मेरा आपसे एक विशेष निवेदन है पहाड़ों में आकर पॉलिथीन का उपयोग न करें एवं इन सुंदर पहाड़ों में गंदगी ना फैलाएं।