यह तो कुछ ज्यादा ही गजब हो रहा है। नई टिहरी के पास के गांव में काफल के दो पेड़ों पर आजकल फूल आ रहे हैं। इन पेड़ों को पिछले 10-12 साल से बेमौसम फूल आना दो-तीन साल से देखे जा रहें है।
पिछले साल तक कुछ टहनियों पर थोड़ी बहुत बेमौसम फूल दिखते थे, फिर प्राकृतिक सीजन पर काफी फूल और फल लगते थे, लेकिन इस बार बेमौसम पूरे पेड़ पर फूल लगे हैं। अब इनमें कुछ फलों में तो बदलेंगे लेकिन सर्दी आने तक नवंबर दिसंबर तक झड़ भी जाएंगे। पकेंगें नहीं। इसके बाद फरवरी मार्च में प्राकृतिक सीजन पर पेड़ फूलों से खाली और फ़िर मई जून में फलों से खाली दिखेंगे।
अभी जानकारी नहीं है कि ऐसा नई टिहरी के आस पास ही हो रहा है या और कहीं भी।
“अब खा काफल”