पुराने लकड़ी के घर आमतौर पर ग्रामीण इलाकों या पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाते हैं और अपनी अनोखी वास्तुकला और पारंपरिक शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध होते हैं। इन घरों का निर्माण मुख्य रूप से स्थानीय रूप से उपलब्ध लकड़ी से किया जाता है, और इनकी बनावट और डिज़ाइन क्षेत्रीय जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार भिन्न होते हैं।
पुराने लकड़ी के घर आमतौर पर ग्रामीण इलाकों या पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
बंद पड़े ताले 🔐 , आँगन में उगती घास 🍀, वीरान होते पहाड़।
बागेश्वर जिले के बिजोरिया ग्राम निवासी श्री इन्द्र सिंह धामी जी द्वारा चीड़ के पेड़ के तने से गागर (...
ग्राम बंगाली, पंचायत चौरा विकासखंड थैलिसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल में झँगोरा, मंडुआ एवं धान की फसल
ये हैं विनोद घिल्डियाल से जिन्होंने उत्तराखंड में पशुओं के लिए हरा चारा उगाने पर काम किया और सफल भी...