Home » Uttarakhand Tourism » सूर्य की किरणों से नहाती हिमालय पर्वतमालाओं से घिरा चकराता का खूबसूरत हिल स्टेशन।

सूर्य की किरणों से नहाती हिमालय पर्वतमालाओं से घिरा चकराता का खूबसूरत हिल स्टेशन।

सूर्य की किरणों से नहाती हिमालय पर्वतमालाओं से घिरा चकराता का खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,118 मीटर की ऊंचाई पर है। यह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से केवल 90 किलोमीटर दूर है।
यहाँ छोटे ट्रैक और झरनों का आनंद लिया जा सकता है।
चकराता कैसे पहुंचें?

चकराता का नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है जो 115 किमी दूर है।
रेलवे द्वारा:-
नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है जो लगभग 90 किमी दूर है।
आप देहरादून से सीधे चकराता पहुंचने के लिए टैक्सी किराये पर ले सकते हैं या स्थानीय बस ले सकते हैं।
चकराता सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
दिल्ली से चकराता पहुंचाना बहुत आसान है।
आप ट्रेन, बस या फिर अपने व्‍हीकल से भी यहां पहुंच सकते हैं।
दिल्‍ली के कश्‍मीरी गेट से देहरादून के लिए बसें मिल जाती हैं।
बस से देहरादून तक का किराया कुल 350 रुपए है और देहरादून से चकराता पहुंचने में कुल 100 रुपए का खर्च आएगा।
देहरादून के बस स्टैंड से टैक्‍सी या कैब लेकर आप चकराता के लिए रवाना हो सकते हैं।
वहीं अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं, तो देहरादून स्‍टेशन पर उतरते ही आपको चकराता के लिए टैक्‍सी या कैब मिल जाती हैं।
ऑक्टोम्बर से फरवरी के बीच आप यहाँ बर्फबारी भी देख सकते हैं।
मार्च-जून के बीच गर्मियों के महीने चकराता घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है।
सितंबर से नवंबर के बीच सर्दियों के शुरुआती महीने भी ठंडे और होते हैं।

यह भी पढ़िये :-  पिथौरागढ़ के धारचूला ब्लॉक में स्थित तेजम गांव के पास एक पुल पर दो विदेशी यात्री।

आसपास घूमने लायक जगह-
कनासर:
कोटि कनासर भगवान शिवजी का एक प्राचीन मंदिर है।
यहाँ के देवदार के पेड़ एशिया में सबसे ऊँचे माने जाते हैं।
देवबन:
अगर आपको हाइकिंग करना अच्छा लगता है तो देवबन आपके लिए एकदम सही जगह है।
मसूरी:
पहाड़ों की रानी मसूरी की चकराता से दूरी तीन घंटे की ड्राइव (89 किमी) है।
अगर आपने अभी तक मसूरी की यात्रा नहीं की तो सर्दियों में घूमने के लिए आस-पास की जगहों में से यह सबसे ज़्यादा खूबसूरत जगह है।
लाखामंडल:
अगर आपको छोटे गांवों का आकर्षण पसंद है और उत्तराखंड की संस्कृति को जानना है और प्राचीन हिंदू मंदिरों के दर्शन करना है, तो लाखामंडल जरूर जाएँ।
टाइगर फॉल्स:
अगर आप गर्मियों के मौसम में घूमने जा रहे हैं तो चकराता से 20 किलोमीटर दूर स्थित टाइगर फॉल्स में जरूर जाइये।

यह भी पढ़िये :-  सुबह सबेरे 6:00 बजे अपना पौड़ी। Our Pauri at 6:00 in the morning.

सर्दियों के दिनों में, सूरज निकलने पर आप यहाँ पिकनिक मना सकते हैं।
चिरमिरी-
ये क्षेत्र चकराता मार्केट से करीबन 4 किमी दूर है।
अगर आप सूर्यास्त देखना चाह रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है।
कहाँ रुके-
पिक सीजन में हर जगह ही होटल या रिजॉर्ट में स्‍टे करना काफी महंगा पड़ जाता है।
ऐसे में या तो आप ऑफ सीजन में जाएं। या फिर अगर पीक सीजन में जाना चाहते हैं, तो शहर में नहीं, बल्कि शहर से कुछ दूरी पर आपको होटल या रिजॉर्ट काफी सस्‍ते में मिल जाएंगे।
जिनका किराया 500 से 1000-1200 रुपए के बीच होता है।
आप यहाँ घूमने के लिए लगभग 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से स्कूटी भी रेंट पर ले सकते हैं।

यह भी पढ़िये :-  गुलाब जामुन की मिठाई आपने खूब खाई होगी लेकिन गुलाब जामुन का फल आपने नही खाया होगा।

Related posts:

मोहान "जिम कॉर्बेट" में नदी के पास कैंपिंग और कॉटज दोनों का आनंद 7500/- रुपये में।

Uttarakhand Tourism

मुनस्यारी पिथौरागढ़ कुमाऊँ मण्डल उत्तराखंड। Munsyari Pithoragarh Kunaon Mandal Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

हिमालय पर्वत से जुड़ी कुछ दिलचस्प विशेषताएं।

Uttarakhand Tourism

लैंसडाउन उत्तराखंड गढ़वाल हिमालय के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है।

Uttarakhand Tourism

20 लाख रुपये किलो तक बिकता है 'हिमालयन वियाग्रा' ऐसा क्या खास जो इतना महंगा?

Agriculture

गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तराखंड। Gangotri National Park, Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड मे प्राचीन शैली से बने मिट्टी के घर जिन्हे "पहाड़ी कुड़ी" भी कहा जाता है।

Culture

लक्ष्मण झूला 1950 ऋषिकेश उत्तराखंड की फोटो।

Rishikesh

पहाड़ को आज भी ऐसे ही लोग जिंदा कर सकते हैं जो अपने बंजर पड़े खेतों को आबाद कर स्वरोजगार पैदा कर रहे...

Pauri

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*