
सूर्य की किरणों से नहाती हिमालय पर्वतमालाओं से घिरा चकराता का खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,118 मीटर की ऊंचाई पर है। यह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से केवल 90 किलोमीटर दूर है।
यहाँ छोटे ट्रैक और झरनों का आनंद लिया जा सकता है।
चकराता कैसे पहुंचें?
चकराता का नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है जो 115 किमी दूर है।
रेलवे द्वारा:-
नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है जो लगभग 90 किमी दूर है।
आप देहरादून से सीधे चकराता पहुंचने के लिए टैक्सी किराये पर ले सकते हैं या स्थानीय बस ले सकते हैं।
चकराता सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
दिल्ली से चकराता पहुंचाना बहुत आसान है।
आप ट्रेन, बस या फिर अपने व्हीकल से भी यहां पहुंच सकते हैं।
दिल्ली के कश्मीरी गेट से देहरादून के लिए बसें मिल जाती हैं।
बस से देहरादून तक का किराया कुल 350 रुपए है और देहरादून से चकराता पहुंचने में कुल 100 रुपए का खर्च आएगा।
देहरादून के बस स्टैंड से टैक्सी या कैब लेकर आप चकराता के लिए रवाना हो सकते हैं।
वहीं अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं, तो देहरादून स्टेशन पर उतरते ही आपको चकराता के लिए टैक्सी या कैब मिल जाती हैं।
ऑक्टोम्बर से फरवरी के बीच आप यहाँ बर्फबारी भी देख सकते हैं।
मार्च-जून के बीच गर्मियों के महीने चकराता घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है।
सितंबर से नवंबर के बीच सर्दियों के शुरुआती महीने भी ठंडे और होते हैं।
आसपास घूमने लायक जगह-
कनासर:
कोटि कनासर भगवान शिवजी का एक प्राचीन मंदिर है।
यहाँ के देवदार के पेड़ एशिया में सबसे ऊँचे माने जाते हैं।
देवबन:
अगर आपको हाइकिंग करना अच्छा लगता है तो देवबन आपके लिए एकदम सही जगह है।
मसूरी:
पहाड़ों की रानी मसूरी की चकराता से दूरी तीन घंटे की ड्राइव (89 किमी) है।
अगर आपने अभी तक मसूरी की यात्रा नहीं की तो सर्दियों में घूमने के लिए आस-पास की जगहों में से यह सबसे ज़्यादा खूबसूरत जगह है।
लाखामंडल:
अगर आपको छोटे गांवों का आकर्षण पसंद है और उत्तराखंड की संस्कृति को जानना है और प्राचीन हिंदू मंदिरों के दर्शन करना है, तो लाखामंडल जरूर जाएँ।
टाइगर फॉल्स:
अगर आप गर्मियों के मौसम में घूमने जा रहे हैं तो चकराता से 20 किलोमीटर दूर स्थित टाइगर फॉल्स में जरूर जाइये।
सर्दियों के दिनों में, सूरज निकलने पर आप यहाँ पिकनिक मना सकते हैं।
चिरमिरी-
ये क्षेत्र चकराता मार्केट से करीबन 4 किमी दूर है।
अगर आप सूर्यास्त देखना चाह रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है।
कहाँ रुके-
पिक सीजन में हर जगह ही होटल या रिजॉर्ट में स्टे करना काफी महंगा पड़ जाता है।
ऐसे में या तो आप ऑफ सीजन में जाएं। या फिर अगर पीक सीजन में जाना चाहते हैं, तो शहर में नहीं, बल्कि शहर से कुछ दूरी पर आपको होटल या रिजॉर्ट काफी सस्ते में मिल जाएंगे।
जिनका किराया 500 से 1000-1200 रुपए के बीच होता है।
आप यहाँ घूमने के लिए लगभग 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से स्कूटी भी रेंट पर ले सकते हैं।