
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल चंबा गांव थान बिडोन की माताओं बहनों ने शुरू किया स्वरोजगार और लिख दी स्वाभिमान की एक इबारत। अपने हाथों से शुद्ध प्राकृतिक फलों और सब्जियों से बना रही हैं पौष्टिक देसी अचार, और अपने ही पहाड़ से खुद के लिए रोजगार उत्पन्न किया है।